Home Business Ideas in Hindi: 30 बहुत ही शानदार घर से चलने वाले बिजनेस

घर से चलने वाला बिजनेस (Home Business Ideas): क्या आप ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जिसे आप अपने घर से ही कर सकें ? या फिर आप ऐसे बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं जिसको की घर से ही करके अच्छा पैसा बनाया जा सके ? यह लेख फिर आपके लिए ही है। 

वैसे तो बिजनेस सब कोई करना चाहते हैं पर अक्सर सही आईडिया (Business Ideas in Hindi) न होने की वजह से लोग फंस जाते हैं और स्टार्ट नहीं कर पते हैं। 

क्या आप भी उन्ही लोगों में से है जो सिर्फ एक सही आईडिया न होने की वजह से अपना बिजनेस नहीं स्टार्ट कर पा रहे हैं ? चिंता न करें अब आपकी यह संशय हल हो जाएगी।  इस लेख में हम 30 ऐसे बिजनेस (Home Business Ideas) के बारे में बताने जा रहें हैं जिसे आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं। 

अब आप के पास भी एक ऐसा बिजनेस आईडिया होगा जिसे शुरू करने के लिए आपको कही और जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

घर से चलने वाले बिजनेस (Home Business Ideas)

पैसे होने के बावजूद कई बार ऐसा होता है की हम कहीं और जाकर बिजनेस नहीं करना चाहते हैं।  हम चाहते हैं की कोई ऐसा बिजनेस मिल जाये जिसको हम अपने ही घर से कर सके, और तो और उसमे अच्छी कमाई के चान्सेस भी हों। 

ऐसे ही कुछ बहुत ही शानदार बिजनेस नीची दिए गए हैं:

1. बुटीक का काम

2. बेकरी/केक का बिजनेस

3. गिफ्ट पैकिंग का काम

4. यूट्यूब वीडियो बनाना

5. पूजा सामग्री या फिर हवन सामग्री बनाने के व्यापार

6. अगरबत्ती का बिजनेस 

7. दूध/पनीर का बिजनेस 

8. ऑनलाइन सेल्समैन बनें

9. पेपर कप मेकिंग बिजनेस 

10. टिफिन सर्विस बिजनेस

11. कंटेंट राइटिंग

12. Amazon affiliate 

13. ऑनलाइन सर्विसेज एजेंसी

14. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

15. कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं 

16. योगा क्लास स्टार्ट करें। 

17. डांस क्लास स्टार्ट करें। 

18. टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस

19. बेबी सिटिंग बिजनेस

20. आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का व्यापार 

21. अचार और पापड़ का व्यापार

22. किराने की दुकान। 

23. मसालों का बिजनेस। 

24. टॉयज (Toys) या खिलोने का बिजनेस 

25. ब्यूटी पार्लर बिजनेस

26. प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस

27. कपड़ो का बिजनेस 

28. मशरुम का बिजनेस 

29. व्होलेसेल अंडे का बिजनेस

30. चप्पल जूते का बिजनेस 

घर से  बिजनेस स्टार्ट करने से पहले रखे इन बातों का खास ध्यान 

बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले कुछ खास बातें हैं जिन्हे जान लेना आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा। 

  • बनाये एक शानदार प्लान जिसमे कच्चे माल से लेकर बाजार में माल बेचने और प्रॉफिट कमाने तक का हो हिसाब। 
  • छोटी रकम से करे शुरुआत। 
  • जरूरी कागजात और रेजिस्ट्रेशन का भी ध्या रखें। 
  • एक अच्छी मार्केटिंग स्ट्रैटजी बनाये जिससे की ज्यादा से ज्यादा माल बिके। 
  • क्वालिटी का विशेष धन रखें। 
  • यदि हो सके तो अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रोमोट करना न भूले। 

Leave a Comment